रायपुर। डीडी नगर इलाके में रहने वाले एक अकाउंटेंट से 4.53 लाख की ऑनलाइन ठगी हो गई। अकाउंटेंट को ऑनलाइन ट्रेडिंग करने पर मोटा मुनाफा का झांसा...
रायपुर। डीडी नगर इलाके में रहने वाले एक अकाउंटेंट से 4.53 लाख की ऑनलाइन ठगी हो गई। अकाउंटेंट को ऑनलाइन ट्रेडिंग करने पर मोटा मुनाफा का झांसा दिया गया। अकाउंटेंट ने अलग-अलग किस्त में पैसा जमा किया। ठगों ने कमीशन भी नहीं दिया और पैसा भी नहीं लौटाया। पुलिस ने जांच के बाद ठगी का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि डीडी नगर निवासी उमेश दास निजी कंपनी में अकाउंटेंट हैं। पिछले साल सितंबर में उनको एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। उसमें ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर मोटा मुनाफा का झांसा दिया। उमेश ने 1500 रुपए का टास्क लिया।
उसने ठगों के खाते में पैसा जमा किया और टास्क पूरा किया तो पैसा डबल होकर तीन हजार रुपए मिला। उसके बाद 4500 रुपए का टास्क लिया। इसी तरह उसने धीरे-धीरे कर 4.53 लाख रुपए खाते में जमा कर दिए। उसके बाद ठगों ने पैसा नहीं लौटाया। ठगों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया है। पुलिस ठगों के खातों की जानकारी निकाल रही है।
अनजान व्यक्ति के खाते में जमा न करें पैसा: पुलिस ने अपील की है कि अनजान व्यक्ति के खाते में पैसा जमा न करें। कोई भी कंपनी या ग्रुप टास्क पूरा करने पर पैसा देने का झांसा देते हैं तो ठग है। इस तरह की किसी कंपनी की स्कीम नहीं है। ऑनलाइन ट्रेडिंग में भी ऐसा नहीं होता है।
No comments