रायपुर। राजधानी का रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस होगा। 482.88 करोड़ रुपए की लागत से रायपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्वरू...
रायपुर। राजधानी का रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस होगा। 482.88 करोड़ रुपए की लागत से रायपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्वरूप दिया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत 16 एस्केलेटर, 42 लिफ्ट, 10 टिकट बुकिंग विंडो, 74 आधुनिक टॉयलेट, 300 किलोवाट का सोलर प्लांट और बेहतर पार्किंग व्यवस्था जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
क्या है प्रोजेक्ट
रायपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य चार चरणों में पूरा किया जाएगा। फिलहाल, स्टेशन के पीछे की ओर गुढ़ियारी कॉलोनी और पुराने भवनों को तोड़कर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके बाद रेलवे पार्सल कार्यालय और आरक्षण केंद्र को हटाकर अस्थाई भवन बनाया जाएगा। अंतिम चरण में स्टेशन के आगे के हिस्से का विकास किया जाएगा।
यात्रियों के लिए नई सुविधाएं
10 टिकट बुकिंग विंडो: लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा।
74 मॉडर्न टॉयलेट्स: स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
6 मीटर चौड़ा ब्रिज: यात्रियों की भीड़ को मैनेज करने में मदद मिलेगी।
40 वाटर कूलर: हर प्लेटफॉर्म पर पीने के पानी की सुविधा।
26 कोच इंडिकेशन बोर्ड: यात्रियों को अपने कोच ढूंढने में आसानी होगी।
No comments