Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पुलिस ने फिर ली कार की तलाशी, मिले 2.85 करोड़ रुपए

रायपुर। हवाला कारोबार का बड़ा खुलासा होने के बाद उसी कार से फिर बड़ी रकम बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि दूसरे दिन कार में 2.85 करोड़ रुपए...


रायपुर। हवाला कारोबार का बड़ा खुलासा होने के बाद उसी कार से फिर बड़ी रकम बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि दूसरे दिन कार में 2.85 करोड़ रुपए और बरामद हुए। इससे पहले 1 करोड़ 66 लाख रुपए से अधिक की राशि बरामद हुआ था।

आमानाका पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इनोवा 3- BH-8886 J को पकड़ा था। इसमें सवार श्रीकांत सिंह और विनोद कुशवाहा को पकड़कर पूछताछ की गई थी। इस दौरान कार की सीट के नीचे गुप्त चेंबर बनाकर 1 करोड़ 66 लाख रुपए से अधिक नकदी को रखा गया था। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया। दोनों को हिरासत में ले लिया गया। दूसरे दिन उनके मोबाइल की जांच की गई, तो डेविड नाम के व्यक्ति को मैसेज मिला। इसमें 4.52 केजी लिखा गया था। इस आधार पर पुलिस को फिर शक हुआ। पुलिस ने गाड़ी के पिछले हिस्से की जांच की, तो उसमें 2.65 करोड़ रुपए और बरामद हुए।

No comments