मोहला। कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतो, समस्याओं और मांगों को सहानुभ...
मोहला। कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतो, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर जनदर्शन में आज 9 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर जनदर्शन में आज जिले के मोहला वि.ख. ग्राम-मचान्दुर आश्रित पारा घावड़ेटोला के समस्त ग्रामवासीयों ने नाबार्ड योजना एवं क्रेडा विभाग के तहत सोलर पैनल व पानी टंकी क्षतिग्रस्त होने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। ग्रामवासियों ने आवेदन देते हुए बताया कि, उन्हें पेयजल की समस्या से जुझना पड़ रहा है। उन्होंने कलेक्टर को समस्या को देखते हुए समस्या का त्वरित समाधान करने की मांग की। इसी प्रकार गोटाटोला निवासी सिया बाई ने अपने 13 वर्षीय पुत्र की हृदय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया कि उनका परिवार भूमिहीन मजदूर है और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है, जिससे उपचार कराना संभव नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार ग्राम माडिंगपीडिंग निवासी शैलेन्द्र ने मेरे निजी भूमि से विद्युत लाइन व पोल हटाए जाने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। इसी प्रकार मोहला निवासी कन्हैयालाल मोरिया ने सैलून संघ द्वारा मेरे काम करने आपत्ति के संबंध में आवेदन दिया। इसी प्रकार वि.ख. अं.चौकी के ग्राम हज्जूटोला निवासी सपनील कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा राशि लेकर निर्माण कार्य नहीं कराने के संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया गया। इसी प्रकार जिले के अन्य आवेदको ने अपने आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं से निजात पाने कलेक्टर से गुहार लगायी है।
No comments