बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय-सीमा की बैठक में विभागीय काम काज की समीक्षा की। उन्होन...
बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय-सीमा की बैठक में विभागीय काम काज की समीक्षा की। उन्होनें समय-सीमा के तहत दर्ज प्रकरणों के निरकारण में तेजी लाने तथा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
केंद्रीय सहित राज्य के महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सर्वाेच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्रत्येक सोमवार को कार्यालय में उपस्थित रहने और लोगों की समस्याओं का निराकरण करने कहा। वित विभाग के निर्देश के अनुसार निर्धारित समय -सीमा में वित्तीय वर्ष के देयकों का भुगतान सुनिश्चित करने, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) अंतर्गत निर्माणाधीन आवासो को 31 मार्च तक पूरा करने लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये। इसी तरह नजुल नवीनीकरण के लिए अभियान चलाने, उपार्जन केंद्रों से धान उठाव में तेजी लाने कहा। कलेक्टर ने ई ऑफिस संचालन हेतु कार्यालय के अधिकारी – कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर शिकायत शाखा,सीपी ग्राम्स,जन शिकायत, पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं उनका शीघ्र निराकरण करने कहा।
बैठक में डीएफओ मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ति गोते, अभिषेक गुप्ता, मिथलेश डोंडे सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
No comments