Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

गर्मी भर चलेंगी प्रवेश और भर्ती परीक्षाएं, निशुल्क आवेदन प्रक्रिया शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल और यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के बाद अब प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक प...


रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल और यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के बाद अब प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां पहले ही जारी कर दी हैं। साथ ही, इन परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है।

ये परीक्षाएं होंगी आयोजित:PAT, PET, PPT, P-MCA, प्री बीएड-डीएड और अन्य भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग आवेदन पत्र भरने होंगे।

निशुल्क आवेदन की सुविधा:इस बार उम्मीदवारों के लिए राहत की बात यह है कि सभी प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं के आवेदन पूरी तरह से निशुल्क होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और प्रवेश परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन:उम्मीदवार व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इन परीक्षाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ के छात्र अपनी पसंद के पाठ्यक्रमों और भर्ती परीक्षाओं में शामिल होकर अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं।

No comments