Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

  वैक्सीनेशन अभियान: स्वास्थ्य कर्मियाें के मोबाइल पर दिखेगा किस सेंटर में है वैक्सीन राजधानी समेत रायपुर जिले में कोरोना सहित सभी तरह के टी...

 

वैक्सीनेशन अभियान:स्वास्थ्य कर्मियाें के मोबाइल पर दिखेगा किस सेंटर में है वैक्सीन


राजधानी समेत रायपुर जिले में कोरोना सहित सभी तरह के टीकों की सप्लाई और स्टाक की आनलाइन एंट्री की जाएगी। इसके लिए सभी जगहों पर वैक्सीन के स्टॉक का हिसाब रखने वाले कोल्ड चेन प्वाइंट हैंडलर को मोबाइल सेट दिए गए हैं। अब उनके मोबाइल पर दिखेगा कि किस स्टोर में कितना स्टॉक है। जहां स्टॉक कम होगा वहां वैक्सीन भेज दी जाएगी। इससे सेंटरों में भेजने में दिक्कत नहीं होगी।

रायपुर जिले में 14 कोल्ड चेन प्वाइंट हैं, जिसके जरिए सभी टीका केंद्रों, प्राथमिक और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में टीके का वितरण किया जाता है। कोल्ड चेन प्वाइंट यानी छोटे स्टोर में टीका खत्म होने पर वहां से जिन सेंटरों में वैक्सीन सप्लाई की जाती है वहां टीकाकरण प्रभावित होता है। इसलिए इस तरह की व्यवस्था बनाई गई है। 14 कोल्ड चेन प्वाइंट आपस में भी एक दूसरे का स्टाक देख सकेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी जगह से टीके मंगवाए जा सकें। इसके जरिए मोबाइल एप में सभी तरह के टीकों की एंट्री होगी।

No comments