बम्बोलिम (गोवा) दिग्गज सुनील छेत्री की अगुवाई वाली बेंगलूरु एफसी ने इंडियन सुपर लीग 2021-22 सत्र के अपने पहले मुकाबले में शनिवार को यहां नॉर...
बम्बोलिम (गोवा)
दिग्गज सुनील छेत्री की अगुवाई वाली बेंगलूरु एफसी ने इंडियन सुपर लीग 2021-22 सत्र के अपने पहले मुकाबले में शनिवार को यहां नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 4-2 से शिकस्त दी।
बेंगलूरु के लिए क्लेटन सिल्वा (14वें मिनट), जयेश राणे (42वें मिनट) और प्रिंस इबारा (81वें मिनट) ने गोल किए जबकि नॉर्थ ईस्ट के मशूर शेरीफ ने 22वें मिनट में आत्मघाती गोल किया। नॉर्थ ईस्ट के लिए डेशोर्न ब्राउन (17वां मिनट) और मथियास कौरूर (25वें मिनट) ने गोल किए। इस जीत के लिए बंगलूरु की टीम को तीन अंक मिले।
No comments