Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रायपुर: चखना सेंटर में मिली भारी गंदगी, 10000 का वसूला जुर्माना

रायपुर।  नगर पालिक निगम रायपुर ने वार्ड नम्बर 70 में सरोना चौक के समीप शराब दुकान के पास चखना सेंटर में कार्रवाई की है। निगम टीम को सफाई व्य...



रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर ने वार्ड नम्बर 70 में सरोना चौक के समीप शराब दुकान के पास चखना सेंटर में कार्रवाई की है। निगम टीम को सफाई व्यवस्था की जनशिकायत मिली थी। इसके बाद टीम ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और गंदगी पाए जाने पर 10000 रूपए का जुर्माना वसूला गया। 

जोन कमिश्नर के निर्देश पर चखना सेंटर के संचालक साहिल सिंह पर 10000 रूपये का जुर्माना लगाया गया और अगले 3 दिन के भीतर सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए। साफ सफाई नहीं करने पर चखना सेंटर को ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी है।

No comments