रायपुर। राजधानी से विधायक सत्यनारायण शर्म सहित करीब 17 कांग्रेसी दिल्ली पहुंचे हैं। इनमे विधायक, पूर्व विधायक सहित अन्य पदाधिकारी हैं। यह द...
रायपुर। राजधानी से विधायक सत्यनारायण शर्म सहित करीब 17 कांग्रेसी दिल्ली पहुंचे हैं। इनमे विधायक, पूर्व विधायक सहित अन्य पदाधिकारी हैं। यह दल राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे।
इस दल में विधायकों में सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, गुलाब कमरों,भुवनेश्वर नाग, इंद्रसाय मंडावी, राम कुमार देवांगन, अरुण वोरा, लक्ष्मी ध्रुव जबकि पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, अंबिका मरकाम और चुन्नी लाल साहू शामिल हैं। संगठन की ओर से प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल और पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर प्रेमचंद जायसी भी मौजूद है।
वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि बुधवार को फ़ोन आया था, तो आए हैं हम सभी। यूपी चुनाव के दृष्टिगत संगठन ने कोई उपयोग का निर्णय किया होगा। बताया जा रहा है कि यूपी चुनाव में इन सबको जवाबदेही दी जा सकती है।
No comments