Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ की मिसेस जया ने अपने नाम किया मिसेस इंडिया एशिया 2021 क्लासिक कैटेगरी में विनर का खिताब

  रायपुर।  उदयपुर   में इंडिया एशिया का ब्यूटी पेजेंट 17 दिसम्बर को राजिस्थान उदयपुर होटल कैम्बे सपा,& रेस्टोरेंट में ब्यूटी पेजेंट को ...



 रायपुर। उदयपुर में इंडिया एशिया का ब्यूटी पेजेंट 17 दिसम्बर को राजिस्थान उदयपुर होटल कैम्बे सपा,& रेस्टोरेंट में ब्यूटी पेजेंट को एलिक्सिर कंपनी की ऑर्गनाजर डॉ प्रभा & दीपा अग्रवाल ने ये आयोजन किया सेलेब्रिटीज़ गेस्ट मिस्टर वर्ल्ड ,मिस्टर इंडिया रोहित खंडेलवाल थे गूर्मिंग एक्टर & मॉडल सार्थक चौधरी ने दिया ज्यूरी मेम्बर में रूपल मेहता ओर अनुज चुके ओर डिस्ट्रिक्ट डी एस पी और मीनू वर्मा थे पूरे इंडिया से मिसेस, मिस ओर मिस्टर के लिए राजिस्थान बैंगलोर दिल्ली मुंबई ,कलकत्ता, पुणे ,अहमदाबाद में से 28 लोगो को पूरे भारत मे से चुना गया जिसमें छत्तीसगढ़ की जया रेड्डी ने”को क्लासिक कैटेगिरी में विनर का क्राउन मिस्टर रोहित खंडेलवाल ने पहनाया !

मिसेस एशिया इंडिया विनर मिसेस मनीषा रही ओर फ़ास्ट रनर अप सीमा मीना रही ओर सेकंड रनर अप रूपेन्द्र कौर रही मिस का खिताब मिस एशिया इंडिया मिस खुशबू ने जीता और मिस्टर का खिताब जितेश ने जीता मिसेस मधु ओर मिसेस कृष्णा को मिसेस एलिक्सर एशिया ब्रांड अम्बेसडर का खिताब दिया गया तीन दिन के कॉम्प्टीशन में टेलेंटे राउंड स्वीमिंग राउंड ,गूमिंग राउंड को कंपलीट करते हुए फाइनल राउंड में पहुच कर ट्रैडिशनल राउंड में इंट्रोडक्शन राउंड में अपना परिचय फिर एथिनिक राउंड कैटवाक किया

लास्ट गाउन राउंड में सभी ज्यूरी मैम्बरस के सवालों का जवाब देते हुए अपना एशिया क्लासिक कैटेगिरी में अपना नाम किया और इंडिया एशिया 2021 के खिताब से विजयी हुई जया रेड्डी इसके पहले भी मिसेस एनिग्मा ,मिसेस आइकॉन इंडिया और मिसेस दिवा बेस्ट पर्सनॉलिटी का टेग ओर मिसेस क्लासिक जयपुर में भी खिताब जीत चुकी है जे के फाउंडेशन की डिरेक्टर रहते हुए फैशन के फील्ड में टेलेंट बच्चो को प्लेटफोम देने का काम कर रही है साथ ही शोसल वर्क भी करती है और बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों पर काम कर रही है साथ ही सामाजिक कार्यओ को भी बड़ी सहभागिता से निभा रही है इस इवेंट में इंडिया के सभी कोने से आये सभी प्रतिभागियों को टेग दे कर समानित किया गया जिसमे जया रेड्डी को मिसेस पापुलर का टेग दिया गया इस तरह मिसेस जया रेड्डी विजयी हो कर छत्तीसगढ़ के साथ आन्ध्र प्रदेश का भी नाम भी रोशन किया उनके विजयी होने पर जे के फाउंडेशन के सभी सदस्यों और तिरुमला तेलगु महिला समाज के सभी मेम्बर्स ने जीत की बधाई दी

No comments