Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कोरोना अपडेट : 24 घंटे 6 हजार से ज्यादा नए मामले, ओमीक्रॉन के 56

नई दिल्ली। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार बी...



नई दिल्ली। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के  6,984 मामले सामने आए हैं और 247 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 8,168  लोग स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 87,562 सक्रिय मरीज बचे हैं। देश में अब तक कुल 3,41,46,931 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,76,135 हो गई है। देश में अब तक टीके की कुल 134 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

एक्टिव केस कुल केस के मुकाबले एक फीसदी से भी कम हैं। ये दर वर्तमान में 0.25 फीसदी पर है, जोकि मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है। रिकवरी रेट 98.38 फीसदी पर है, जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.59 फीसदी पर है, जोकि पिछले 72 दिनों से 2 फीसदी के नीचे बना हुआ है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.67 फीसदी पर है, जोकि पिछले 31 दिनों से 1 फीसदी के नीचे चल रहा है।

भारत में `ओमिक्रॉन` वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की कुल संख्या 56 हो गई है। इनमें महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है जहां अब तक कुल 28 मामले मिल चुके हैं। वहीं राजस्थान 13 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा गुजरात (4), कर्नाटक (3), केरल (1), आंध्र प्रदेश (1) और दिल्ली में (6) मामले हैं । नए वैरिएंट से बढ़ रहे संक्रमण ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। वहीं केंद्र सरकार बूस्टर डोज पर तेजी से काम कर रही है ताकि इस खतरनाक वैरिएंट से निपटा जा सके। वहीं डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एदोनाम गेब्रेसस ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि 77 देशों में ओमिक्रॉन की आधिकारिक रूप से पुष्टि हो चुकी है। गेब्रेसस ने कहा कि ओमिक्रॉन बेहद अप्रत्याशित गति से पैर पसार रहा है।

No comments