भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ...
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, सोमवार को 7,350 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सात हजार 937 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि 202 लोगों की मौत हो गई।
वहीं, कोरोना के एक्टिव मामले 561 दिन बाद सबसे कम है। देश में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अब 91 हजार 456 पर पहुंच गई है। इससे पहले रविवार को कोरोना के सात हजार सात 7790 मामले सामने आए हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा भी इससे ज्यादा था।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटों 7,350 लोगों के ठीक होने के साथ ही कुल ठीक होनो वालों की संख्या 3,41,30,768 हो गई है। इसके अलावा भारत में अब कोरोना के 91,456 सक्रिय मरीज बचे हैं। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,75,436 हो गई है।
No comments