Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

दर्दनाक हादसा : कैमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 4 की मौत 15 से ज्यादा घायल…

नई दिल्ली। गुजरात के पंचमहल से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। फैक्ट्री में धमाके के बाद आग...



नई दिल्ली। गुजरात के पंचमहल से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लग गई। इस घटना में 4 लोगों की मौत की खबर है, वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।

पंचमहल की एसपी लीना पाटिल ने कहा कि विस्फोट घोघंबा तालुका के रंजीतनगर गांव के पास स्थित गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल) की केमिकल फैक्ट्री में सुबह करीब 10 बजे हुआ। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी हैं और बचाव कार्य चल रहा है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई। आग में घायल हुए 15 से ज्यादा लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया। उनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। पाटिल ने कहा कि इस केमिकल प्लांट में फंसे लोगों की तलाश की जा रही है।

No comments