Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म रामसेतु की दिउ शेड्यूल हुई पूरी, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु जबसे अनाउंस हुई तभी से चर्चा में है. अभिनेता इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म को अप...



अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु जबसे अनाउंस हुई तभी से चर्चा में है. अभिनेता इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म को अपने दिल के करीब बताया है. कई बार उन्होंने शूटिंग से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर करके फैंस को फिल्म की अपडेट्स देते रहे हैं. उनका इस फिल्म में लुक बहुत अलग और खास बताया जा रहा है. उनके लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई हैं. एक बार फिर अक्षय ने इस फिल्म के शूटिंग से जुड़ी जानकारी सेट से एक तस्वीर शेयर करके दी है.

अक्षय कुमार ने अपनी 'राम सेतुÓ फिल्म का दिउ शेड्यूल खत्म कर लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर करके दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'दिउ की अद्भुत यादों को साथ लेकर जाते हुए, रामसेतु का शेड्यूल समाप्त हुआ. प्राकृतिक सुंदरता, प्यारे लोग और पानी कोठा किला जेल को मिस करने की गलती मत करना. यह जगह इतिहास में लिपटा एक अविश्वसनीय रत्न है. दिउ तुझे दिल दिया. एक्टर ने अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया के मध्याम से दर्शकों तक पहुंचाया है. इस पर फैंस के खूब कमेंट भी आ रहे हैं.

अक्षय कुमार ने कुछ दिन पहले इसी फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की थी. उसमें अक्षय के साथ जैकलीन नजर आईं थीं. इस फिल्म जैकलीन के अलावा नुसरत भरूचा भी हैं. इस फिल्म को अभिषेक शर्मा निर्देशित कर रहें हैं. अक्षय ने राम सेतु में एक पुरातत्वविद् की भूमिका निभाई है और इसकी कहानी भगवान राम की बनाई पुल रामसेतु पर आधारित है जो श्रीलंका और भारत को जोड़ता है. पिछले साल दिवाली के दौरान इस टीम के मेंम्बर्स की कोरोना वायरस की पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद राम सेतु की शूटिंग रोक दी गई थी.

अक्षय कुमार की पिछली फिल्म 'सूर्यवंशीÓ बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इए फिल्म ने करीब 190 करोड़ का व्यवसाय किया है. इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार की 'अतरंगी रेÓ इसी महीने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. अक्षय की कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं और कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है. अक्षय की 'पृथ्वीराजÓ भी रिलीज के लिए तैयार है. इसके बाद 'ओह माय गॉड 2Ó, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, और राम सेतु भी जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है. अक्षय बॉलीवुड के सबसे व्यस्त कलाकारों में से एक हैं.

No comments