समस्तीपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने शुक्रवार को भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी क...
समस्तीपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने शुक्रवार को भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अवैध तरीके से जमा नोटों का जखीरा बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज आय से अधिक संपत्ति के मामले में बिहार के समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मनी रंजन के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।
सब रजिस्ट्रार के 3 ठिकानों (समस्तीपुर, पटना और मुजफ्फरपुर) पर हुई इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मनी रंजन ने सरकारी पद पर रहते हुए अवैध तरीके से आय से अधिक 1.62 करोड़ रुपए की संपत्ति जमा की थी। अब इसे स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है।
No comments