रायपुर। गुजरात के आनंद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती, सस्ती खेती, टिकाऊ खेती जैसे विषय पर उद्बोधन को प्रदेश...
रायपुर। गुजरात के आनंद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती, सस्ती खेती, टिकाऊ खेती जैसे विषय पर उद्बोधन को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बगुलाभगत का उपदेश बताते हुए कहा है कि देश भर के किसानों का भविष्य कारपोरेट घरानों के पास गिरबी रखने के लिए साजिश रचकर तीन काले कानून लाने वाले अब किसानों को शून्य बजट में उत्तम खेती का पाठ पढ़ा रहे हैं। यह धूर्तता छत्तीसगढ़ सहित सारे देश के किसान देख, सुन और समझ रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि सात साल से किसानों के साथ वादाखिलाफी और धोखाधड़ी कर रही मोदी सरकार ने वादा किया था कि किसानों को लागत का डेढ़ से दो गुना मूल्य देंगे। वादा निभाना तो इनकी फितरत में है ही नहीं, उल्टे किसान को सही दाम न मिल सके, इसके लिए रोड़े अटकाए गए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि तथाकथित गुजरात मॉडल के गुब्बारे की हवा निकल गयी है। अब देश में छत्तीसगढ़ के न्याय मॉडल का बोलबाला है। अगर पीएम मोदी को जरा सी भी सद्बुद्धि आ गई है तो वे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की नीतियों को लागू करें और देख लें कि कृषि के क्षेत्र में भारत दुनिया का सिरमौर बन सकता है।
No comments