Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ब्रेकिंग-सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत

सुकमा। दवाई ले कर पुलिस लाइन वापस लौटते वक्त सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया है। घटना में तीनों पुलिसकर...

सुकमा। दवाई ले कर पुलिस लाइन वापस लौटते वक्त सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया है। घटना में तीनों पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई है।

घटना सुकमा के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। रविवार की शाम साढ़े सात बजे के बीच एक बाइक पर सवार हो कर सब इंस्पेक्टर अथियासीसी मिंज और प्रधान आरक्षक रघुनाथ मरकाम, आरक्षक सोमनाथ मरकाम दवाई लेने के लिए पुलिस लाइन से निकले थे। 

दवाई लेने के बाद शाम में लौट रहे थे इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, मौके पर ही तीनों बाइक से उछलकर जमीन पर जा गिरे। दुर्घटना में तीनों घायलों को अस्पताल लेजाया गया। जहां पर उपचार के दौरान तीनो की मौत हो गई।

वहीं पुलिस आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

No comments