रायपुर। 21 साल बाद मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज संधू को मिला है। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। हरन...
रायपुर। 21 साल बाद मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज संधू को मिला है। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। हरनाज के मिस यूनिवर्स चुने जाने के छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने उन्हें बधाई दी है। सुश्री उइके ने ट्वीट करते हुए लिखा- `21 साल बाद भारत में ताज की वापसी। हरनाज़ संधू को मिस यूनिवर्स बनने पर हार्दिक बधाई।चमकते रहो!`
No comments