Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

विधानसभा के शीतकालीन सत्र की हुई शुरुआत, दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

रायपुर।   छत्तीसगढ़ विधानसभा का   शीतकालीन सत्र   (sheetakaaleen satr) की कार्रवाई सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू हो गई। सत्र की शुरुआत में ही स...



रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र (sheetakaaleen satr) की कार्रवाई सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू हो गई। सत्र की शुरुआत में ही सदन हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। वही दिवंगत सदस्यों में देवव्रत सिंह, गोंदिल प्रसाद अनुरागी, राजिन्दरपाल सिंह भाटिया, युद्धवीर सिंह जूदेव, मूलचंद खंडेलवाल और मनुराम कच्छ को सदन में श्रद्धांजलि दी गई।

शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर तक चलेगा

बता दें कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र (sheetakaaleen satr)  17 दिसंबर तक चलेगा। पांच दिनों के इस सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए कुल 755 सवाल लगाए गए हैं। इनमें कुल तारांकित 382 और कुल अतारांकित 373 सवाल लगाए गए हैं। ऐसे में हंगामे की पूरी संभावना है। सत्र में वित्तीय कार्य के साथ-साथ अन्य शासकीय (sheetakaaleen satr)  कार्य संपादित किये जाएंगे।

No comments