रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस प्रदेश भर उत्सव मनायेगी। साथ ही सरकारी योजनाओ...
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस प्रदेश भर उत्सव मनायेगी। साथ ही सरकारी योजनाओं का जनमानस में प्रचार प्रसार करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी। इतना ही नहीं जिला मुख्यालयों, ब्लाक मुख्यालयों में आतिशबाजी और मिठाई भी बांटेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कांग्रेस के लोकप्रिय सरकार ने इन तीन वर्षो में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गौ-धन न्याय योजना, नरवा-गरवा-घुरूवा-बाड़ी, किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हॉफ, वन अधिकार पट्टा, तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनीक योजना, गढ़ कलेवा योजना, शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई-दीदी क्लिनीक योजना, पौनी पसारी योजना, राजीव गांधी स्वालंबन योजना, गोकुल नगर योजना, मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना, मोर जमीन, मोर मकान योजना, भू-स्वामित्व अधिकार (पट्टा वितरण), छोटे भू-खण्डों की खरीदी बिक्री सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ एवं क्रियान्वयन कर रहे है। इन योजनओं का लाभ जनता तक पहुंचे यह सुनिश्चित करने का संकल्प भी कांग्रेसजन सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर लेंगे।
No comments