Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

राजीव गांधी हत्याकांड मामले में नलिनी श्रीहरन को मिली एक महीने की पैरोल

नई दिल्ली। तमिलनाडु सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रही नलिनी श्रीहरन को एक महीने की पैरोल द...



नई दिल्ली। तमिलनाडु सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रही नलिनी श्रीहरन को एक महीने की पैरोल देने का फैसला किया है। सरकार ने मद्रास हाईकोर्ट को बताया कि उसकी बीमार मां के अनुरोध पर नलिनी को एक महीने की पैरोल देने का फैसला किया गया है। 

बता दें कि राजीव गांधी हत्याकांड की सात दोषियों में से एक नलिनी ​तमिलनाडु की वेल्लोर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रही है। वह साल 1991 से जेल में है। उसकी बेटी का जन्म भी जेल में ही हुआ था। उसके साथ राजीव गांधी हत्याकांड के 6 अन्य दोषी भी सजा काट रहे हैं। इनमें नलिनी का पति मुरुगन भी शामिल है। 

राजीव गांधी हत्याकांड मामले में नलिनी को मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन तमिलनाडु सरकार ने उसकी सजा को 24 अप्रैल 2000 को उम्रकैद में बदल दिया था। बता दें, तमिलनाडु के श्रीपेरमबुदूर में एक चुनावी रैली के दौरान 21 मई 1991 में लिट्टे के आत्मघाती हमले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई थी।

No comments