नई दिल्ली। शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शीर्ष कंपनी बायजू ने कहा कि अपनी वैश्विक विस्तार योजनाओं की अगुवाई करने की खातिर उसने बेन ऐंड कंपन...
नई दिल्ली। शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शीर्ष कंपनी बायजू ने कहा कि अपनी वैश्विक विस्तार योजनाओं की अगुवाई करने की खातिर उसने बेन ऐंड कंपनी की पूर्व भागीदार रचना बहादुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस भूमिका में बहादुर नए एवं वर्तमान बाजारों में बायजू की विस्तार संबंधी संपूर्ण योजना एवं रणनीति का नेतृत्व करेंगी।
इसमें कहा गया कि बहादुर बायजू द्वारा अमेरिकी बाजार में एपिक के हालिया अधिग्रहण के बाद उसका आधार मजबूत करने की दिशा में भी काम करेंगी। बायजू के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी प्रवीण प्रकाश ने कहा, नेतृत्व भूमिका में रचना का पुराना रिकॉर्ड शानदार है।
No comments