रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के तहत आज बिरगांव नगर पालिक निगम में हो रहे मतदान में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई । सुबह से पुरुष ...
रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के तहत आज बिरगांव नगर पालिक निगम में हो रहे मतदान में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई । सुबह से पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाओं से अधिक रही।
अडवानी आरलिकान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीरगांव में बनाए गए मतदान केंद्र क्रमांक 65 में सुबह 9:00 बजे तक 1004 मतदाताओं में से 52 पुरुषों और 20 महिलाओं ने मतदान किया। पहले घंटे में 7.1 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह मतदान केंद्र क्रमांक 67 में पहले घंटे में 25 पुरुषों और 13 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहले घंटे में 6%मतदान हुआ। मतदान क्रमांक 66 में 48 पुरुष और 22 महिलाओं ने मतदान किया. पहले घंटे में 7.07 % मतदान हुआ।
मतदान क्रमांक 65 में करीब 80 वर्षीय निशक्त कांतिबाई यादव ने अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान किया। इसी तरह इसी केंद्र में 80 वर्षीय वृद्धा तिजिया बंछोर ने मतदान किया।
No comments