Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

महिला आईएएस ने शादी के वक्त पिता से नहीं कराया कन्यादान, जानिए वजह...

नरसिंहपुर।  एक महिला आईएएस की अनोखी शादी से हर को हैरान है। आईएएस दुल्हन ने हिंदू संस्कृति की सबसे जरूरी रस्म तोड़ दी है। उन्होंने शादी के व...



नरसिंहपुर। एक महिला आईएएस की अनोखी शादी से हर को हैरान है। आईएएस दुल्हन ने हिंदू संस्कृति की सबसे जरूरी रस्म तोड़ दी है। उन्होंने शादी के वक्त अपने पिता से कन्यादान ही नहीं करवाया। दरअसल मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के जोबा गांव में आईएएस तपस्या परिहार ने यूपीएससी की परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल की है।

उन्होंने आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की। तपस्या परिहार की शादी इसलिए बेहद चर्चा में है क्योंकि उन्होंने कन्यादान कराने से इनकार कर दिया। तपस्या ने अपने पिता से कहा कि मैं दान की चीज नहीं हूं, आपकी बेटी हूं। उन्होंने शादी में कन्यादान की रस्म नहीं कराई। गुरुवार को जोवा गांव में इस शादी का रिसेप्शन हुआ है। इसमें दोनों पक्षों के रिश्तेदार और परिचित शामिल हुए।

No comments