नई दिल्ली। मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने कहा, युवाओं के लिए ये समझना मुश्किल होगा कि वो ज़िंदगी में क्या करना चाहते हैं क्योंकि ये आसान न...
नई दिल्ली। मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने कहा, युवाओं के लिए ये समझना मुश्किल होगा कि वो ज़िंदगी में क्या करना चाहते हैं क्योंकि ये आसान नहीं है। आपको ये सोचने में बहुत समय लगेगा कि आपको ज़िंदगी में क्या करना है लेकिन आपके परिवार के सपोर्ट के साथ सब आसान हो जाता है।
मैं इस जीत को अपने लोगों, चाहने वालों और देश के साथ मनाने के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि हम पिछले 21 सालों से इसका इंतजार कर रहे हैं और आखिरकार अब ये हो रहा है। उन्होंने कहा, मैं एक सामान्य अभिनेत्री नहीं बनना चाहती हूं, मैं एक प्रभावशाली अभिनेत्री बनना चाहती हूं जो मजबूत किरदार चुने और रूढ़ियों को तोड़े कि औरतें क्या हैं और वो क्या कर सकती हैं। मैं अपने अभिनय से लोगों को प्रेरित करना चाहती हूं।
No comments