भिलाई। पदम विभूषण डॉ तीजन बाई ने एक गरिमामय कार्यक्रम में रायपुर (छत्तीसगढ़) के सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सक, समाज सेवी,साहित्यकार, मानव अधि...
भिलाई। पदम विभूषण डॉ तीजन बाई ने एक गरिमामय कार्यक्रम में रायपुर (छत्तीसगढ़) के सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सक, समाज सेवी,साहित्यकार, मानव अधिकार विशेषज्ञ, सिने अभिनेता, फिल्म निर्माता व निर्देशक डॉ अजय सहाय को उत्कृष्ठ समाज सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, श्रीफल व शाल देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम सुंदरानी फिल्म्स, रायपुर द्वारा आयोजित किया। कार्यक्रम का संचालन फिल्म अभिनेता शेख अलीम ने किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के भीष्म पितामह कहे जाने वाले मोहन सुंदरानी ने बताया कि डॉ सहाय द्वारा पिछले साढ़े तीन दशकों से निर्धनों, दूरस्थ ग्रामीण अंचलों, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों व समाज के कमज़ोर वर्गो को निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही है जो कि प्रशंसनीय वा अनुकरणीय है। साथ ही वे बेहद प्रतिभाशाली कलाकार, फिल्म निर्माता वा निर्देशक भी हैं। सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं , सामाजिक बुराइयों वा स्वच्छता अभियान पर उनके द्वारा लिखित, निर्देशित व रोचक ढंग से प्रस्तुत शॉर्ट फिल्मों, वृतचित्रो, प्रोमोज एवम धारावाहिक परिवर्तन ने समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया और उसे स्वस्थ, स्वच्छ और समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कानूनी जागरूकता लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय वा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली वा बिलासपुर द्वारा रायपुर में आयोजित दूसरे राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में डॉ सहाय की फ़िल्मों "कैसे बताऊं" ( नारी प्रताड़ना पर आधारित) वा हाल ही में आयोजित तीसरे फेस्टिवल में "नोनी"(बाल श्रम पर आधारित) को प्रथम पुरस्कार मिले। साथ ही डॉ सहाय को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता वा सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक के भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिले।
डॉ अजय ने सैकड़ों निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों, जागरूकता अभियानों, समाचार पत्र पत्रिकाओं, आकाशवाणी, दूरदर्शन, रंगमंच, प्रेरक व्याख्यानों वा सार्थक सिनेमा के माध्यम से भी समाज को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का संदेश किया है। विदित हो कि डॉ सहाय ने मेडिकल व नॉन मेडिकल विषयों में लगभग दो दर्जन डिग्रियां डिप्लोमा एवं फेलोशिपस हासिल की हैं जिनमे मेडिसन विषय में एमडी, डी लिट व कई मानद डॉक्टरेट की उपाधियां भी शामिल हैं। चिकित्सा, समाज सेवा व सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए उन्हें सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय वा क्षेत्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।
No comments