रायपुर। शहर की समाजसेविका संगीता रामटेके पिछले 6 सालों से महिलाओं एवं युवतियों को केक बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण दे रही है। उन्होंने आज खमत...
रायपुर। शहर की समाजसेविका संगीता रामटेके पिछले 6 सालों से महिलाओं एवं युवतियों को केक बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण दे रही है। उन्होंने आज खमतराई के सन्यासी पारा स्थित सामुदायिक भव में महिलाओं एवं युवतियों को केक, चॉकलेट ,आइसक्रीम, स्पेशल ग्रेवी आदि बनाने की विधियां बताई। इस दौरान आसपास की सैकड़ों महिलाएं एंव युवतियां मौजूद रही।
No comments