नई दिल्ली। भारत ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर तट पर ‘अग्नि प्राइम’ मिसाइल का परीक्षण किया। सतह से सतह पर मार करने वाली इस बैलिस्टिक मिसाइल ...
नई दिल्ली। भारत ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर तट पर ‘अग्नि प्राइम’ मिसाइल का परीक्षण किया। सतह से सतह पर मार करने वाली इस बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 1 हजार से 2 हजार किलोमीटर की है। यह अग्नि सीरीज की मिसाइलों का एडवांस्ड वर्जन है, जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि टेस्ट के दौरान अग्नि प्राइम मिसाइल में कई नए फीचर्स जोड़े गए। सटीकता में उच्च स्तर के साथ ये मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा करती है।
अग्नि प्राइम मिसाइल के बारे में माना जा रहा है कि मुख्य रूप से इसे पाकिस्तान को जवाब देने के लिए बनाया गया है क्योंकि इसकी रेंज चीनी इलाकों को ज्यादा प्रभावित नहीं करती हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि अग्नि प्राइम के आने के बाद पृथ्वी-1, अग्नि-1 और अग्नि-2 को रिप्लेस कर दिया जाएगा लेकिन इस थ्योरी को सरकार ने खारिज किया हुआ है।
No comments