रायपुर। रिसाली, बीरगांव, भिलाई और भिलाई—चरौदा नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है। ऐसा माना जा रहा है कि सभी निगमों में ...
रायपुर। रिसाली, बीरगांव, भिलाई और भिलाई—चरौदा नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है। ऐसा माना जा रहा है कि सभी निगमों में कांग्रेस की सरकार बनेगी। लेकिन शहरी सरकारों की गद्दी पर निर्दलीयों ने कई जगह प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।बता दें कि चरौदा से 22 सीट और रिसाली से 21 सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। वही भाजपा ने रिसाली में 12 वार्डों में जीत दर्ज की है। जबकि चरौदा की 14 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। निर्दलियों की बात करें तो रिसाली में 7 निर्दलियों ने अपना लोहा मनवाया है। वहीं चरौदा में 6 निर्दलीय अपना लोहा मनवाने में सफल हो पाएं है।
No comments