रांची। पेट्रोल की कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अपनी दूसरी वर्षगांठ पर बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। ...
रांची। पेट्रोल की कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अपनी दूसरी वर्षगांठ पर बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। राज्य सरकार गरीब बाइक और स्कूटर चालकों को पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपए की सब्सिडी देगी। राशन कार्डधारी ऐसे ग्राहक 26 जनवरी 2022 से हर महीने अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल पर यह लाभ ले सकते हैं।
राज्य सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए हर महीने सब्सिडी की राशि 250 रुपए खाते में भेजेगी। आम लोगों को पेट्रोल पर सब्सिडी देने वाला झारखंड पहला राज्य है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में कहा, पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार वृद्धि से गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं।
No comments