Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़: मवेशियों से भरा ट्रक पलटा

कवर्धा ।  आज तडक़े बिशेषरा हाफ नदी पुल के पास मवेशियों से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में 10 मवेशियों में से 2 की मौत हो गई। ट्रक पलटने के बाद ट...



कवर्धा। आज तडक़े बिशेषरा हाफ नदी पुल के पास मवेशियों से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में 10 मवेशियों में से 2 की मौत हो गई। ट्रक पलटने के बाद ट्रक चालक व हेल्पर फरार हो गए।

कबीरधाम जिला से होकर मवेशी तस्करी रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है चाहे वह पैदल ले जाते हो या फिर ट्रक में भरकर। ट्रक क्रमांक सीजी15 डीजी 9955 अम्बिकापुर पासिंग वाहन है, जो पोंडी की ओर जा रही थी।

तभी पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम बिसेसरा के हाफ नदी पुल के पास मोड़ में मवेशियों से भरा ट्रक तडक़े करीब 4 बजे पलट गया। जिससे दो मवेशियों की मौत हो गई, शेष 8 मवेशी घायल हो गए। ट्रक पलटने के बाद ट्रक के चालक व हेल्पर फरार हो गए थे। घटनास्थल पर कुल 10 मवेशी मिले।

No comments