Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़: SSB कैम्प के पास नक्सलियों ने किया दो सीरियल आईडी ब्लास्ट…

कांकेर ।  अंतागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बैहासाल्हेभांट एसएसबी कैम्प से करीब डेढ़ किमी दूर गुरुवार को शाम करीब 05 बजे नक्सलियों ने दो सीरियल ...



कांकेर अंतागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बैहासाल्हेभांट एसएसबी कैम्प से करीब डेढ़ किमी दूर गुरुवार को शाम करीब 05 बजे नक्सलियों ने दो सीरियल ब्लास्ट किया। एसडीओपी अमर सिदार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम बैहासाल्हेभांट एसएसबी कैम्प के कुछ जवान 09 दिसम्बर को शाम गस्त पर निकले थे, इसी दौरान कैम्प से करीब डेढ़ किमी दूर नक्सलियों ने तीन नग पाइप आईडी प्लांट किए थे। पहला ब्लास्ट सेंधरी बाहर नाला के पास और दूसरा सूखा नाला के पास किया गया। ब्लास्ट की आवाज सुनकर जवान चौकन्ने हो गए और आसपास सर्चिंग अभियान तेज कर दिया। मौके से एक नग पाइप आईडी बरामद कर लिया गया है। आईडी ब्लास्ट से कोई हताहत नहीं हुआ है।

No comments