बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने मानव तस्करी की एक अजीबो-गरीब मामले को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है. नाबालिग को बड़ी मां द्वारा राजस्थान में ब...
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने मानव तस्करी की एक अजीबो-गरीब मामले को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है. नाबालिग को बड़ी मां द्वारा राजस्थान में बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें बिलासपुर पुलिस ने बड़ी मां समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले का खुलासा करते हुए बिलासा गुड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि नवंबर माह में बिलासपुर के कोतवाली थाने में नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
परिवार वालों ने बड़ी मां पर शक जाहिर करते हुए बच्चे को ले जाने की शिकायत की थी.जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की थी.लगातार बदलते लोकेशन की वजह से शुरू में पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन जब बारीकी से छानबीन की गई तो पता चला कि नाबालिग को लेकर उसकी बड़ी मां ज्योति गुप्ता बहला-फुसलाकर नागपुर ले गई थी.जहां उसकी मुलाकात कुछ अन्य लोगों से हुई और उन्होंने मिलकर नाबालिग का फर्जी आधार कार्ड बनवाया जिसके बाद उसे राजस्थान के किशनगढ़ पहुंचे
वहां उन्होंने रतन प्रजापति नामक आदमी से 2 लाख लेकर नाबालिग की जबरदस्ती शादी करवा दी. शादी से पहले आरोपी नंद किशोर शर्मा ने नाबालिग के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया था, शादी के बाद रतन प्रजापति ने भी नाबालिग के साथ अनाचार किया. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है आरोपियों के पास से पुलिस ने 65000 नगदी 6 मोबाइल भी जप्त की है. मामले में एक आरोपी की तलाश अभी भी जारी है.
No comments