Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नहीं थम रही ओमिक्रॉन की रफ्तार, संक्रमितों की संख्‍या हुई 2135, 24 राज्‍यों में वायरस की दस्‍तक

खतरनाक कोरोना वायरस के बाद देश में ओमिक्रॉन से संक्रम‍ित लोगों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 243 नए मामले...



खतरनाक कोरोना वायरस के बाद देश में ओमिक्रॉन से संक्रम‍ित लोगों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 243 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 2135 हो गई है. चिंता वाली बात यह है कि यह अब 24 राज्‍यों और केंद्र शासित में दस्‍तक दे चुका है. भारत में अब तक सबसे ज्‍यादा केस महाराष्‍ट्र में देखने को मिले हैं, जहां इस इससे 653 लोग संक्रमित हुए हैं.

बुधवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्‍यादा ओमिक्रॉन संक्रम‍ितों के मामले में महाराष्‍ट्र के बाद दिल्‍ली का नंबर है, जहां इसके 464 मामले सामने आए हैं. इसके बाद केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 154, तमिलनाडु में 121, तेलंगाना में 84, कर्नाटक में 77, हरियाणा में 71, ओडिशा में 37, उत्तर प्रदेश में 31, आंध्र प्रदेश में 24, पश्चिम बंगाल में 20, मध्य प्रदेश में 9, उत्तराखंड में 9, गोवा में 5, मेघालय में 5, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान एंड निकोबार में 2, पंजाब में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 एक मामले सामने आए हैं.

अब तक 828 मरीज हुए ड‍िस्‍चार्ज

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक ओमिक्रॉन से अब तक 828 लोग ठीक हो चुके हैं. बेशक महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा ओमिक्रॉन संक्रमित देखे गए हैं, लेकिन यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या भी सबसे ज्‍यादा है. इस राज्‍य में अब तक 259 लोग इस खतरनाक वायरस को मात दे चुके है. सबसे ज्‍यादा ठीक होने वाले राज्‍यों में महाराष्‍ट्र के बाद तमिलनाडु का नंबर है, जहां अब तक 108 लोग ठीक हो चुके हैं.

इसके अलावा दिल्ली में 57, केरल में 58, राजस्थान में 88, गुजरात में 96, तेलंगाना में 32, कर्नाटक में 28, हरियाणा में 59, ओडिशा में 4, उत्तर प्रदेश में 4, आंध्र प्रदेश में 6, पश्चिम बंगाल में 4, मध्य प्रदेश में 9, उत्तराखंड में 5, गोवा में 4, चंडीगढ़ में 2, जम्मू-कश्मीर में 3, पंजाब में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और मणिपुर में 1 मरीज ठीक हो चुके हैं.

देश में कोरोना ने भी पकड़ी रफ्तार

भारत में कोरोना ने भी फिर से रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 58 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह आंकड़ा मंगलवार की सुबह दर्ज मामलों से 20 हजार ज्यादा हैं. मंगलवार को 37,379 नए मामले दर्ज हुए थे. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले आए हैं, वहीं इस दौरान सिर्फ 15,389 मरीज ठीक हो सके हैं. जबकि 534 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या करीब 81 दिन बाद दो लाख के पार चली गई. देश में अभी 2,14,004 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.61 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 42,174 की वृद्धि दर्ज की गई है.

No comments