बीजापुर/रायपुर। जिले के भैरमगढ़ में नक्सलियों में आपसी फूट से अपने साथियों को ही निशाना बना रहे हैं। इस संबंध में बीजापुर एसपी कमलोचन कश्य...
बीजापुर/रायपुर। जिले के भैरमगढ़ में नक्सलियों में आपसी फूट से अपने साथियों को ही निशाना बना रहे हैं। इस संबंध में बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि 6 जनवरी की रात नक्सलियों ने जन अदालत में अपने ही दो साथियों की हत्या कर दी है। सैकड़ों ग्रामीणों के बीच जनअदालत में फैसला लेकर इनकी हत्या की गई है।
दोनों मृतक नक्सली संगठन से जुड़े थे और जन मिलिशिया सदस्य के रूप में काम करते थे। पुलिस ने कहा, नक्सलियों के हाथों मारे गए जन मिलिशिया सदस्य भोंगी पोयाम (35) सरगीपारा बेलचर और दिनेश पोडियम (24) भूरिपानी बेलचर के खिलाफ जांगला थाने में अपराध और वारंट पंजीबद्ध है। ये दोनों नक्सली ग्राम बेलचर रहने वाले हैं, जो राष्ट्रीय राजमार्ग से लगा हुआ है। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि भैरमगढ़ ब्लाक के जंगली ग्राम डोडूम में दोनों की हत्या की गई है।
No comments