जगदलपुर: थाना नगरनार अन्तर्गत 02 अलग-अलग प्रकरणों में ग्राम तारापुर से बोलेरो वाहन क्रमांक ओडी 05-क्यु 1611 एवं नगरनार से ट्रक क्रमांक सीज...
जगदलपुर: थाना नगरनार अन्तर्गत 02 अलग-अलग प्रकरणों में ग्राम तारापुर से बोलेरो वाहन क्रमांक ओडी 05-क्यु 1611 एवं नगरनार से ट्रक क्रमांक सीजी 04-एनडी 9772 में सवार 02 गांजा तस्करों के कब्जे से 300 किलोग्राम गांजा बरामद कर दोनो गांजा तस्करों देवेन्द्र खिलों निवासी कोरापुट उड़ीसा एवं किशुनू उरांव निवासी गढवा झारखंड़ को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना नगरनार में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना नगरनार को सूचना प्राप्त हुआ था कि गांजा तस्करों द्वारा उडीसा से जगदलपुर की ओर गांजा तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए ग्राम तारापुर से गांजा तस्कर देवेन्द्र खिलों निवासी कोरापुट उड़ीसा से 115 किलोग्राम गांजा को एवं नगरनार से गांजा तस्कर किशुनू उरांव निवासी गढवा झारखंड़ के कब्जे से 185 किलोग्राम गांजा कुल 300 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा की अनुमानित बाजार मूल्य 15 लाख रूपये आंकी गई है।
No comments