Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

प्रदेश में बुधवार को मिले 3318 नए संक्रमित, 10 की मौत

रायपुर।  प्रदेश में 26 जनवरी को 3318 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4382 म...



रायपुर। प्रदेश में 26 जनवरी को 3318 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4382 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 10 मरीजों की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रदेश में पॉजिटिव दर 15.81 प्रतिशत हो गई है। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 29,180 हो गई है। 

जिलेवार मरीजों की संख्या : रायपुर 1050, दुर्ग 413, बिलासपुर 166, राजनांदगांव 133, बालोद 19, बेमेतरा 20, कबीरधाम 32, धमतरी 118, बलौदाबाजार 46, महासमुंद 51, गरियाबंद 26, रायगढ़ 133, कोरबा 124, जांजगीर 206, मुंगेली 07, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 08, सरगुजा 157, कोरिया 50, सूरजपुर 114, बलरामपुर 06, जशपुर 146, बस्तर 57, कोंडागांव 04, दंतेवाड़ा 19, सुकमा 15, कांकेर 158, नारायणपुर 21, बीजापुर 19।

No comments