रायपुर। राजधानी रायुपर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हो चुकी है। आज चार मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि राहत की खबर यह है ...
रायपुर। राजधानी रायुपर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हो चुकी है। आज चार मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि राहत की खबर यह है कि सभी स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं जिन लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है उनमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी एक हैं।
बता दें कि मंत्री सिंहदेव 2 जनवरी को कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। 5 दिन तक कोविड गाइडलाइन का पालन करने के बाद मंत्री स्वास्थ्य हो गए। दो दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं आज जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। मंत्री टीएस सिंह ने कहा कि 4 ओमिक्रॉन के मामलों में मैं भी हूं।
बता दें कि 5 जनवरी को बिलासपुर में ओमिक्रॉन के पहले मरीज की पुष्टि हुई थी। वह संयुक्त अरब अमीरात से छत्तीसगढ़ लौटा है। नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है।
No comments