कांकेर/रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने आज कोरोना वायरस के 7 संक्रमितों की पहचान की है। बुलेटिन के मुताबिक मुख्यालय से लगे सरंगपाल में संचालित ज...
कांकेर/रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने आज कोरोना वायरस के 7 संक्रमितों की पहचान की है। बुलेटिन के मुताबिक मुख्यालय से लगे सरंगपाल में संचालित जेपी इंटरनेशनल स्कूल से एक संक्रमित, सिविल लाइन से एक, शीतलापारा से एक, टिकरापारा से एक सिंगारभाट से एक, गोविंदपुर से एक व कांकेर विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र से एक व कोयलीबेड़ा से एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई है। विदित हो कि कोरोना वायरस की तीसरे लहर राजधानी के आंकड़ों ने राज्य सरकार को एक बार फिर से चौका दिया है। जिसके चलते सभी बड़े आयोजनों पर प्रतिबन्ध भी लगा दिया गया है। साथ ही कांकेर में भी धारा 144 लागू कर दिया गया है।
No comments