रायपुर: ओमिक्रॉन वैरिएंट के बाद से रायपुर में आरटीपीसीआर टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। अभी की स्थिति में 87 प्रतिशत तक आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा र...
रायपुर: ओमिक्रॉन वैरिएंट के बाद से रायपुर में आरटीपीसीआर टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। अभी की स्थिति में 87 प्रतिशत तक आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके चलते बहुत से लोगों को रिपोर्ट एक से दो दिन बाद मिल पा रही है। नए मिल रहे संक्रमितों में से लगभग 70 प्रतिशत मरीज 21 से 30 और 31 से 40 साल के बीच की उम्र वाले हैं।
केवल एक हफ्ते की छोटे से वक्त में राजधानी में कोरोना संक्रमण की जद में 45 से अधिक इलाके संक्रमण की जद में आ गए हैं। रविवार देर रात तक रायपुर में सक्रिय मरीज यानी एक्टिव केस का आंकड़ा 5 हजार के करीब पहुंच गया है। सक्रिय मरीजों का 25 फीसदी से अधिक हिस्सा यानी एक हजार से अधिक केस केवल डीडीनगर, अशोका रत्न शंकर नगर, चौबे कॉलोनी, सड्डू, टाटीबंध, देवपुरी, आफिसर्स कॉलोनी देवेंद्र नगर और सिविल लाइंस में है।
हालांकि डाक्टरों का कहना है कि इन इलाकों में जागरुकता की वजह से जांच करवाने वालों की संख्या ज्यादा है, इसलिए संक्रमित भी अधिक निकल रहे हैं।
शहर के ट्रेंड की तरह यहं भी 98 फीसदी संक्रमित होम आइसोलेशन में ही हैं।
डीडी नगर – 225+
अशोका रत्न – 175+
टाटीबंध – 162+
शंकर नगर – 140+
देवपुरी – 137+
चौबे कॉलोनी – 125+
सड्डू – 110+
सिविल लाइंस – 100+
आफिसर्स कॉलोनी 92+ हैं।
No comments