कोलकाता/रायपुर। सरकार की ओर से तय एमएसपी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में जूट की कीमतों में भारी अंतर से जूट मिलों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।...
कोलकाता/रायपुर। सरकार की ओर से तय एमएसपी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में जूट की कीमतों में भारी अंतर से जूट मिलों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। जूट की कमी से देश का सबसे बड़ा जूट उत्पादक राज्य पश्चिम बंगाल की 9 जूट मिलें बंद हो गई हैं और कई बंद होने की कगार पर हैं। सरकार की ओर से पटसन का एमएसपी 6,500 रुपए क्विंटल तय किया है। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे जूट का भाव 7,500 रुपए प्रति क्विंटल है। इस अंतर के चलते किसान कम भाव में जूट बेचने को तैयार नहीं हैं।
No comments