Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रडार कंट्रोलर की सजगता से दो विमानों में सवार सैकड़ों लोगों की बची जान

नई दिल्ली/रायपुर।  बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के हवाई क्षेत्र पर निगाह जमाए रडार कंट्रोलर लोकेंद्र सिंह की सजगता से दो इंडिगो विमानों ...



नई दिल्ली/रायपुर। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के हवाई क्षेत्र पर निगाह जमाए रडार कंट्रोलर लोकेंद्र सिंह की सजगता से दो इंडिगो विमानों में सवार सैकड़ों लोगों की जान बच गई। दोनों विमान 7 जनवरी को उड़ान भरने के बाद हवा में टकराते-टकराते बचे। दोनों ने एक ही दिशा में एक साथ उड़ान भरी थी और खतरनाक ढंग से एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे। विमान करीब 3,000 फीट की ऊंचाई पर थे। दोनों विमानों में 414 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे।

No comments