Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

टिकरापारा थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के साथ जमकर मारपीट, आईपीसी की इन धाराओं के तहत अपराध का मामला दर्ज

रायपुर।  टिकरापारा इलाके में प्रापर्टी डीलर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। अपने शिकायत में प्रापर्टी डीलर ने पुलिस को बताया कि घर...



रायपुर। टिकरापारा इलाके में प्रापर्टी डीलर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। अपने शिकायत में प्रापर्टी डीलर ने पुलिस को बताया कि घर से लगे गार्डन में गंदी गंदी गाली गलौज की आवाज आ रही थी। जिसे सुनकर घर से बाहर निकला। और गार्डन में गया वहां पर तीन चार लड़के बहुत ही गंदी गंदी गाली बक रहे थे। 

जिसका प्रापर्टी डीलर ने विरोध किया, तो हिमांशु साहू, यश बंदे एंव अन्य सभी मिलकर उसके साथ मां बहन की बुरी बुरी गाली बकने लगे और हाथ मुक्का से मारपीट किया। वही आरोपियों द्वारा किये गए मारपीट से प्रापर्टी डीलर के दाहिने भौ के पास, दाहिने आंख के नीचे, बाये घुटने में एंव बाये कंधे में चोट आई है। प्रापर्टी डीलर की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध दर्ज किया है।

No comments