Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पटवारी की कार में आग शरारती तत्वों ने लगाई

  भिलाई/रायपुर । रिसाली श्याम नगर निवासी पटवारी धर्मेंद्र कुमार श्रीवास (44 वर्ष) की कार में सरारती तत्वों ने आग लगा दी। शिकायत पर पुलिस ने ...

 



भिलाई/रायपुर
। रिसाली श्याम नगर निवासी पटवारी धर्मेंद्र कुमार श्रीवास (44 वर्ष) की कार में सरारती तत्वों ने आग लगा दी। शिकायत पर पुलिस ने आगजनी का प्रकरण दर्ज किया है। नेवई टीआई भारती मरकाम ने बताया कि अहिवारा तहसील ग्राम ओटेबंध गोढी में धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास पटवारी हैं। कार सीजी 07 बी आर 2354 हमेशा की तरह नगर निगम कार्यालय के पास खड़ी किया था। वहां से घर करीब 50 मीटर अंदर गली में है। सुबह 8 बजे पटवारी का भांजा तरूण श्रीवास ने बताया कि सामने का भाग बोनट के ऊपर आग से जल गया है।





No comments