Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मेले की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी : ताम्रध्वज साहू

  रायपुर।   प्रदेश के प्रसिद्ध राजिम माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति की बैठक शनिवार को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध...



 रायपुर। प्रदेश के प्रसिद्ध राजिम माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति की बैठक शनिवार को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में राजिम नगर पंचायत के मंगल भवन में हुई। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य शासन के खाद्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल की विशेष उपस्थिति में हुई। बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि  शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मेले में श्रद्धालुओं की सहूलियत और सुरक्षा को देखते हुए व्यवस्थाएं पूर्ववत रहेंगे। बेरिकेडिंग, सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी। मंत्री साहू ने कहा कि परंपरा के अनुरूप इस वर्ष राजिम माघी पुन्नी मेला 16 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होगा। इस दौरान 3 स्नान पर्व 16 फरवरी, 23 फरवरी, 1 मार्च को होगा।

No comments