भिलाई। ब्रह्मऋषि भूमिहार ब्राह्मण समाज भिलाई दुर्ग ने परशुराम भवन में विगत कोरोना काल मे समाज के ही दिवंगत आत्माओं के शांति के लिए उनके परि...
भिलाई। ब्रह्मऋषि भूमिहार ब्राह्मण समाज भिलाई दुर्ग ने परशुराम भवन में विगत कोरोना काल मे समाज के ही दिवंगत आत्माओं के शांति के लिए उनके परिवार के सदस्यों के साथ उनको याद कर शांति पाठ करवाया और तस्वीरों पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन के साथ श्रद्धांजलि दी गई। आचार्य जयदेव शास्त्री द्वारा वैदिक उच्चारण के साथ शांति पाठ आरंभ हुआ एवं महामृत्युंजय मंत्र के साथ हवन सम्पन हुआ। इस आयोजन में समाज के सभी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ सदस्य उपस्थित हुए। समाज के अध्य्क्ष-पी.पी.सिंह,महासचिव- मधुसूदन शर्मा,अजय राय,राकेश सिंह मोहित,ऐ.एन.सिंह,आर.पी.राय,नवीन राय और संजीव मुख्य रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
No comments