रायपुर। एटीएम मशीन में तोड़कर रकम चोरी करने की कोशिश करते पुलिस ने अंतरराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर हसौ...
रायपुर। एटीएम मशीन में तोड़कर रकम चोरी करने की कोशिश करते पुलिस ने अंतरराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर हसौद थाना पुलिस की रात्रि गश्त पार्टी थाना क्षेत्र में गश्त कर रहीं थी। इसी बीच मंदिर हसौद बस्ती स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ के अंदर एक व्यक्ति एटीएम मशीन को तोड़फोड़ कर नगदी रकम चोरी करने का प्रयास करता पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रीतम कुशवाहा निवासी सागर (मप्र) बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने नगदी रकम चोरी करने के उद्देश्य से एटीएम मशीन में तोड़फोड़ करना बताया। इसके बाद आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ धारा 457, 380, 511, 427 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।
No comments