कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण राज्य सरकार ने फिर से कोविड-19 से जुड़े ...
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण राज्य सरकार ने फिर से कोविड-19 से जुड़े सख्त प्रतिबंधों (Covid-19 Restrictions) को लागू किया है. मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य में लागू किए गए नये नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी प्रतिबंध 3 जवरी से 15 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे.
उन्होंने कहा कि जोखिम रहित कैटेगरी वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए रैपिड एंटीजेन टेस्ट अनिवार्य होगा, जबकि इनमें से 10 फीसदी मुसाफिरों का आरटी-पीसीआर टेस्ट भी किया जाएगा. 5 जनवरी से मुंबई और नई दिल्ली से सप्ताह में सिर्फ दो बार सोमवार और शुक्रवार को फ्लाइट्स को आने की इजाजत दी जाएगी. जबकि ब्रिटेन से किसी भी फ्लाइट को आने की अनुमति नहीं दी गई है.
प्रतिबंधों के बीच बंगाल में क्या छूट मिलेगी:
राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सिर्फ जरूरी सेवाओं की अनुमति होगी.
लोकल ट्रेन शाम 7 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी.
सभी शॉपिंग मॉल और मार्केट रात 10 बजे तक आधी क्षमता के साथ खुले रहेंगे.
कोलकाता में मेट्रो ट्रेन सेवाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ जारी रहेगी.
सरकारी और प्राइवेट दोनों ऑफिस 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम करते रहेंगे.
सिनेमा हॉल और थियेटर्स को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाने की अनुमति रहेगी.
एक समय में अधिकतम 200 व्यक्तियों के साथ मीटिंग और कॉन्फ्रेंस करने की इजाजत होगी.
बॉर और रेस्टोरेंट को 50 फीसदी की क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी.
जबकि खाने और अन्य जरूरी सामानों की होम डिलीवरी पूर्व निर्धारित समय के अनुसार होगी.
इन गतिविधियों पर रहेगा प्रतिबंध
राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद रहेंगे. इन संस्थाओं में सिर्फ प्रशासनिक कार्यों के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ कर्मचारियों को काम करने की अनुमति रहेगी.
ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स अस्थाई रूप से सस्पेंड रहेंगी.
‘द्वारे सरकार’ से जुड़े सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं और इन्हें 1 फरवरी से दोबारा शुरू किया जाएगा.
स्विमिंग पूल, स्पा, जिम, ब्यूटी पार्लर, सैलून और वेलनेस सेंटर्स बंद रहेंगे.
सभी एंटरटेनमेंट पार्क, चिड़ियाघर, पर्यटक स्थल बंद रहेंगे.
शादी समारोह में शामिल होने के लिए 50 लोगों से ज्यादा की अनुमति नहीं दी जाएगी और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को शामिल इजाजत होगी.
स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार, पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 के 4512 नए मामले सामने आए थे, जबकि शुक्रवार को इनकी संख्या 1061 थी. कोलकाता में कोरोना संक्रमण के 2398 नए मामले मिले हैं.
No comments