हैदराबाद/रायपुर। तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक एम. महेंद्र रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य को नक्सली गतिविधियों से मुक्त करने और सीमावर्ती...
हैदराबाद/रायपुर। तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक एम. महेंद्र रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य को नक्सली गतिविधियों से मुक्त करने और सीमावर्ती क्षेत्रों में उनके खतरे से निपटने के लिए केंद्र सरकार की मदद से तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर नई चौकियां बनाई जाएंगी। नक्सलियों के 100 से अधिक जिला समिति सदस्यों में से 70 प्रतिशत छत्तीसगढ़ से हैं और शेष 30 फीसदी तेलंगाना से हैं। ये सभी छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं और वहीं से गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। इस वर्ष राज्य में 98 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
No comments